ये 5 किताबें हर छात्र को जरूर पढ़नी चाहिए
#Classic Literature (क्लासिकल साहित्य)
जब विद्यार्थी कर पढ़ाई करते हैं तो उनका पूरा फोकस उनकी पाठ्य पुस्तकों पर होता है जिससे कि वह ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त कर सकें और कक्षा में जिले में राज्य में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करके उतरन हो लेकिन अगर व्यापक तौर पर देखा जाए तो एक अच्छे विद्यार्थी को अपने स्कूली एकेडमी पढ़ाई के साथ-साथ उसे हमारे भारतीय साहित्य के बारे में भी यहां की दर्शन यहां के लोगों की रुचि और यहां की संस्कृति सामाजिक समरसता भारत की विविधता प्रेम अध्यात्म और यहां के ऐतिहासिक सामाजिक और नैतिक मूल्यों के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है और जब हम इस पक्ष की ओर ध्यान देते हैं तब बात आती है क्लासिकल साहित्य की तो भारत में कुछ महत्वपूर्ण ऐसे क्लासिकल साहित्य हैं जो की एक भारतीय स्टूडेंट को जरूर पढ़ना चाहिए इनका विवरण नीचे दिया जा रहा है…
-
महाभारत
विवरण:
महाभारत एक भारतीय महाकाव्य है जो भारतीय धर्म न्याय और मानवीय समस्याओं पर केंद्रित है इसमें पांडव और कौरवों की कहानी है जिसमें युद्ध प्रश्न और नैतिक दुविधाओं का उल्लेख है
सीख:
इससे हमें जीवन के कठिन समय में सही निर्णय लेने की प्रेरणा मिलती है
-
रामायण
विवरण:
रामायण महर्षि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया भगवान राम और सीता माता की कहानी है यह धर्म और नैतिक मूल्यों का प्रतीक है
सीख:
इसमें सच्चाई प्रेम और धार्मिक कर्तव्य का महत्व समझाया गया है
-
गीतांजलि
विवरण:
यह कविता संग्रह रवींद्रनाथ ठाकुर द्वारा लिखा गया है जो आत्मा की खोज और भक्ति को दर्शाता है इसमें भक्ति और मानव संबंधों की गहराई का उल्लेख है
सीख:
इसकी कविताएं आत्मा की शांति और समर्पण की भावना को जगाती हैं
-
आईने अकबरी
विवरण:
यह ग्रंथ मुगल सम्राट अकबर के समय के राजनीतिक सामाजिक आर्थिक और धार्मिक विवरण प्रदान करती है इसमें राजपूत और मुगल समुदाय के विकास का उल्लेख है
सीख:
यह किताब सामाजिक समरसता और विविधता को समझने में मदद करती है
-
कथा सरित सागर
विवरण:
यह एक प्राचीन कहानियां का संग्रह है जो अनेक कहानियों को एक स्थान पर प्रस्तुत करता है इसमें धोखा और सामाजिक विविधता दिखाई गई है
सीख:
इससे हमें कहानियों के माध्यम से जीवन के मौलिक तथ्यों को समझने की प्रेरणा मिलती है और नैतिकता का ज्ञान मिलता है
#Study Guides (अध्ययन सामग्री)
-
एनसीआरटी टेक्सटबुक्स
अगर आप अध्ययन कर रहे हैं तो आप एनसीआरटी से जरूर परिचित होंगे आज के समय में चाहे वह कोई भी बोर्ड हो चाहे वह राज्य बोर्ड हो सीबीएसई हो इससे हो या और कोई भी बोर्ड किताबों का विषय सूची एनसीईआरटी पर आधारित कर दिया गया है जिसमें कि विद्यार्थियों की उम्र रुचि और क्षमता को देखते हुए विषय वस्तुओं को शामिल किया गया है उन्हें रत्न न देकर टॉपिक को समझने अवधारणाओं को सोने और प्रश्नों को समझना के लिए प्रेरित किया गया है ऐसे में एग्जाम में अवधारणात्मक क्वेश्चंस विद्यार्थियों को भ्रमित कर सकते हैं इसीलिए अगर आप अध्ययन कर रहे हैं तो आपके पास एनसीईआरटी की टेक्सबुक जरूर होनी चाहिए अगर आप उसके हिसाब से पढ़ाई करते हैं तो निश्चित तौर पर स्कूल हो या फिर अन्य कंपटीशन के एग्जाम आप हर जगह सफल होंगे
-
प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स
एकेडमिक या स्कूली शिक्षा में प्रीवियस इयर्स के पेपर का बहुत ज्यादा महत्व होता है जिसमें की आपको जो भी आपके मुख्य विषय हैं उनके अनसोल्वड यानी कि पिछले 5 या 10 साल के पेरो का संग्रह आपके पास होना चाहिए इससे आपको किस तरह के क्वेश्चन आते हैं उसे ट्रेंड को समझने में सुविधा मिलेगी इसके साथ ही साथ उन प्रश्नों को आप अटेंप्ट करके अपने अध्ययन को विकसित कर सकते हैं अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकते हैं और अपने प्रदर्शन को और बेहतर कर सकते हैं
#Self-Help & Motivational Books
जिंदगी एक यात्रा है जिसमें कभी धूप है तो कभी छांव है कभी दिन है तो कभी रात है कभी सुख है तो कभी दुख है कभी उतर है तो कभी चढ़ा है चाहे विद्यार्थी हो या वयस्क जीवन में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं जहां पर हेल्प की जरूरत होती है कई ऐसे मोड़ आते हैं जब बहुत निराशा होती है तब हमें ऐसी आवश्यकता होती है कि कोई हमें मोटिवेट करें कोई हमें चार्ज कर दे कोई मुझे ऐसी बातें बताएं जिससे कि मेरी निराशा छोड़कर भाग जाए ऐसे में मोटिवेशनल बुक्स हमारे लिए अमृत के समान होती हैं और कहा गया है कि किताबों से अच्छा मार्गदर्शन किताबों से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता इसलिए हर विद्यार्थी की डेस्क पर सेल्फ हेल्प बुक्स जरूर होनी चाहिए यहां पर कुछ सेल्फ हेल्प और मोटिवेशनल बुक्स के नाम और उनके लेखकों के नाम दिए गए हैं आप इन्हें पढ़ सकते हैं
-
“आप जीत सकते हैं”- शिव खेड़ा
(“You Can Win”- Shiv khera)
-
“बड़ी सोच का बड़ा जादू”- डेविड जे श्वारटज
(“The Magic of Thinking Big”- David J Schwartz)
-
“आग के पंख”- एपीजे अब्दुल कलाम
(“Wings of Fire ”- APJ Abdul Kalam)
-
“युवा भारत की आशाएं”- चेतन भगत
(“What Young India Wants”- Chetan Bhagat)
-
“लोक व्यवहार”- डेल कार्नेगी
(“How to Win Friends and Influence People”- Dale Carnegi)
#Subject specific References
एकेडमिक पढ़ाई में कुछ विषय ऐसे हैं जिनका अगर घंटा के साथ अध्ययन ना किया जाए तो फिर अध्ययन करने का पढ़ाई का कोई मतलब नहीं निकलता है जैसे कि आप फिजिक्स को ले लीजिए केमिस्ट्री को ले लीजिए या फिर बायोलॉजी को ले लीजिए यह ऐसे विषय हैं जिनका एकेडमिक पढ़ाई में तो महत्वपूर्ण स्थान है ही इसके साथ ही कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए भी यह बहुत ही ज्यादा उपयोगी है ऐसे में अगर हम इनके गहन अध्ययन के लिए सिर्फ स्कूली या एकेडमिक किताबों पर निर्भर रहे तो थोड़ा ठीक नहीं है इसके लिए अलग से स्पेशली इसकी सब्जेक्ट स्पेसिफिक रेफरेंस वाली बुक आपके पास जरूर होनी चाहिए ऐसे कुछ बुक्स के नाम यहां पर दिए जा रहे हैं जिनको पढ़ करके आप कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्वालीफाई कर सकते हैं और यह वहां आपके लिए अति उपयोगी सिद्ध होगी
यहां कुछ किताबों के नाम दिए जा रहे हैं
-
“Concepts of physics” – H.C. Verma
-
“Understanding Physics” – D.C. Pandey
-
“Physical Chemistry” – Peter Atkins
-
“Organic chemistry” -Morrison and Boyd
-
“Objective Biology” – R.D. Sharma
यह ऐसी बुक्स है जो आपको आपके विषय के घंटा से अध्ययन में बहुत ज्यादा मदद करेंगे साथ ही आपकी कॉम्पिटेटिव एक्जाम जैसे नित और जी मैंस आईआईटी जैसे एग्जाम्स को ख्वाब क्वालीफाई करने में बहुत मदद करेंगे|||