रासायनिक समीकरण बनाना कैसे सीखे

रासायनिक समीकरण बनाना कैसे सीखे?

रासायनिक अभिक्रिया लिखने का सबसे आसान तरीका 

 

जी हां दोस्तों अगर आप हाई स्कूल या इंटर की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे में रासायनिक समीकरण लिखकर संतुलित करने वाला सवाल लगभग हर परीक्षा में पूछा जाता है और यह पढ़ाई की दृष्टिकोण से भी इंपोर्टेंट है 

 

अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको रासायनिक अभिक्रिया लिखना और उसे संतुलित करना आना चाहिए हाई स्कूल के लेवल पर तो यह बहुत ही शुरुआती दौर में आता है सरल आता है

 

 लेकिन जब हम इंटर की परीक्षा की बात करते हैं या इंटर के सिलेबस की बात करते हैं तो यह थोड़ा बड़ा हो जाता है इसमें बहुत और सारी चीज ऐड हो जाती हैं तो बेसिक लेवल पर अगर आप रासायनिक अभिक्रिया सीखना चाहते हैं और स्पेशली 10th के लेवल पर 

 

तो अगर आप इस ब्लॉक को पढ़ते हैं तो यहां पर आपको काफी सारी नॉलेज मिलेगी और आप इसको पूरा अध्ययन करने के बाद आप अच्छे से रासायनिक अभिक्रिया बनाना और संतुलित करना सीख जाएंगे 

 

साथ ही यह जब भी जान जाएंगे कि किस तरह से बोर्ड परीक्षा में आपको परफॉर्मेंस करना है और सही सवाल सॉल्व करके आना है तो चलिए शुरू करते हैं

 

सबसे पहले लिए जानते हैं कि रासायनिक समीकरण लिखना और संतुलित करना सिखाने के लिए आपको उससे भी पहले क्या सीखने की जरूरत है या किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है तो चलिए कम वॉइस समझते हैं

 

  1. तत्वों के संकेत, परमाणु क्रमांक व उनके क्रमानुसार नाम (कम से कम 1 से 30 तक) 
  2. धातु या धन विद्युतीय तत्वों पर उपस्थित आयन
  3. अधातु या ऋण विद्युतीय तत्वों पर उपस्थित आयन 
  4. आयनिक यौगिक बनाना
  5. विद्युत रासायनिक श्रेणी

 

अगर आप ऊपर दिए गए पांचो पॉइंट्स के बारे में अच्छे से जानते हैं तो फिर आपके लिए रासायनिक समीकरण बनाना उसे संतुलित करना आपके बाएं हाथ का खेल होगा क्योंकि जब आप इनको सीख लेते हैं तब आपके लिए समीकरण समझना बहुत आसान हो जाता है और तब आपको यह एक खेल के जैसा लगने लगता है

 

मुझे लगता है कि इन टॉपिक को आपने अपनी कक्षा में जरूर पढ़ा होगा लेकिन इस समय आपको ध्यान में नहीं होगा इसीलिए आपकी सुविधा के लिए मैं इन पांचो पॉइंट से संबंधित वीडियो का लिंक नीचे दे रहा हूं अगर आप इस वीडियो को वॉच करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं तो आपको काफी हद तक नॉलेज और हेल्प मिल सकती है

 

  • 1 से 30 तक तत्वों के क्रमांक नाम व संकेत ट्रिक से कैसे याद करें

 

Video Link: 1 से 30 तक तत्वों के नाम ट्रिक से कैसे याद करें | 1 se 30 tak tatvo ke nam trick se kaise yad kare

 

  • धातु या धन विद्युतीय तत्वों पर उपस्थित आयन कैसे सीखे

Video Link:  

 

  • अधातु या ऋण विद्युतीय तत्वों पर उपस्थित आयन कैसे सीखें

Video Link: रासायनिक अभिक्रिया एवं रासायनिक समीकरण by prabhat institute mirzapur|rasayanik abhikriya v samikaran

 

  • आयनिक यौगिक बनाना कैसे सीखे

Video Link: केमिस्ट्री में रासायनिक समीकरण बनाना कैसे सीखे?| chemical equations| रासायनिक अभिक्रिया कैसे सीखें?

 

  • विद्युत रासायनिक श्रेणी ट्रिक से बनाना कैसे सीखे

Video Link: केमिस्ट्री में रासायनिक समीकरण बनाना कैसे सीखे?| chemical equations| रासायनिक अभिक्रिया कैसे सीखें?

 

अब जब आप ऊपर दिए गए पांच और टॉपिक अच्छे से जान चुके हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं तो देखिए बोर्ड एग्जाम में किस तरह से क्वेश्चन पूछा जाता है और उसका जवाब कैसे देना होता है यहां पर मैं एग्जांपल के लिए यूपी बोर्ड क्लास 10th साइंस पेपर की 2023 के सेट वन से पांच आए हुए समीकरण को ले रहा हूं

 

दिए गए अभिक्रियाओं को पूरा करके इनके लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए!

 

    सोडियम सल्फेट + बेरियम क्लोराइड —> बेरियम सल्फेट + ……….

ANSWER:  Na2SO4 + BaCl2 —> BaSO4 + 2NaCl

तो यहां पर आप देख सकते हैं की सबसे पहले हमें सोडियम सल्फेट जो की हिंदी में लिखा गया है इसका अणु सूत्र खोजना होगा तो अगर हम आएं की बात करें तो सोडियम पर एक धनायन होता है और सल्फेट पर दो निर्णय होता है और इसको क्रॉस करने पर इसका अनुसूत्र होगा

 

इसी प्रकार बात करें तो बेरियम क्लोराइड के लिए बेरियम पर दो धनायन होता है जबकि क्लोराइड पर एक दिन आएं होता है इस तरह से दोनों को क्रॉस करने पर जो अनुसूत्र होगा वह इतना होगा

 

अब अगर दाहिने तरफ दूसरे पक्ष में बेरियम सल्फेट बन रहा है तो बाप 2 प्लस होता है और so4 पर 2 – तो यहां पर दोनों एक दूसरे से निरस्त होकर अनुसूत्र यह बन जाएगा अब

 

आप हमें यह देखना है कि इसके बाद क्या-क्या बज रहे हैं तो हम देख रहे हैं कि दो सोडियम और दो क्लोराइड बना रहे हैं जिससे हम समझ सकते हैं कि सोडियम और क्लोरीन मिलकर सोडियम क्लोराइड बनाएंगे और उनके अंगों की संख्या दो होगी इस तरह से हमारा समीकरण इस प्रकार होगा

       मरकरी ऑक्साइड —> मरकरी + ……..

ANSWER:  2HgO   —> 2 Hg +O2

मरकरी पर दो प्लस होता है जबकि ऑक्सीजन पर 2 – होता है अतः मर्करी ऑक्साइड का अणु सूत्र होगा

 

यहां पर हम देख सकते हैं कि यहां मरकरी अलग हो चुका है तो हमें देखना होगा कि क्या अभी बाकी है तो हम देख रहे हैं कि ऑक्सीजन अभी बचा हुआ है

 

इसका मतलब यह है कि जो खाली जगह है वहां ऑक्सीजन होना चाहिए परंतु ऑक्सीजन अपने आणविक रूप में ऑटो के रूप में होता है

 

इस प्रकार सही अभिक्रिया होगी और सही रासायनिक समीकरण इस प्रकार होगा

 

    जिंक +सल्फ्यूरिक अम्ल —>जिंक सल्फेट + ……….

ANSWER:  Zn + H2SO4 —> ZnSO4 + H2

यहां जिंक पर दो प्लस होता है जबकि सल्फ्यूरिक अमल में से दो हा धनायन और दो रिलायंस वाला एक सल्फेट डायन होता है तो जब जिंक सल्फ्यूरिक अम्ल से जुड़ता है तो यहां पर हाइड्रोजन शेष बचता है अतः इस अभिक्रिया से हाइड्रोजन मुक्त होना चाहिए अतः इस प्रकार खाली स्थान में हम हाइड्रोजन भरेंगे और इसका संतुलित रासायनिक समीकरण इस प्रकार होगा

 

 

    आयरन + कॉपर सल्फेट —> …….. + कॉपर

ANSWER: Fe + CuSO4 —> FeSO4 +Cu

 

आयरन पर दो प्लस होता है और कॉपर पर भी दो प्लस होता है और सल्फेट पर 2 – आयन होता है तो सजाती श्रेणी से यहां पर हम जानते हैं कि आयरन कॉपर से ऊपर स्थित होता है अर्थात आयरन ज्यादा सक्रिय धातु है और कॉपर कम सक्रिय धातु है तो नियम यह है कि अधिक सक्रिय धातु कम सक्रिय धातु को इसके लवण के विलयन से विस्थापित कर देता है तो यहां पर आयरन कॉपर को विस्थापित कर देगा तो कॉपर अलग हो चुका है मतलब आयरन सल्फेट से जुड़कर आयरन सल्फेट बनाएगा अतः इस अभिक्रिया का संतुलित रासायनिक समीकरण इस प्रकार होगा

 

    कैल्शियम कार्बोनेट—> कैल्शियम ऑक्साइड + ………

ANSWER:  CaCO3   —> CaO + CO2

कैल्शियम कार्बोनेट से जब एक और निकल जाएगा एक ऑक्सीजन निकल जाएगा तो कैल्शियम ऑक्साइड बनेगा परंतु उसमें कार्बन डाइऑक्साइड का एक अनु बचा रहेगा तो यहां पर दूसरे पक्ष में कर कैल्शियम ऑक्साइड है मतलब की जो खाली जगह है वहां पर कार्बन डाइऑक्साइड होना चाहिए अतः इस अभिक्रिया का संतुलित रूप होगा

 

तो इस तरह से आपने देखा कि कैसे हम रासायनिक अभिक्रिया लिख सकते हैं और उसे संतुलित कर सकते हैं संतुलित रासायनिक समीकरण में यह देखा जाता है कि बाय पक्ष में परमाणुओं की संख्या दाएं पश्चिम परमाणु संख्या के बराबर है कि नहीं अगर बराबर नहीं होता है तो हमें उसे बराबर करना होता है

 

तू विद्यार्थियों आशा करते हैं कि आज का यह ब्लॉग आपको काफी हेल्पफुल होगा और आपको समझ में आया होगा अगर आप अन्य किसी विशेष टॉपिक से संबंधित ब्लॉक चाहते हैं तो आप कमेंट में जरूर लिखकर पोस्ट करें आने वाले नए ब्लॉक आपके टॉपिक पर ही बेस्ट होगी तो मिलते हैं नए एक और नए शानदार पोस्ट में धन्यवाद

 

जय हिंद

Leave a Comment