हेलो बच्चों आप लोग कैसे हो आशा है कि आप अच्छे होंगे और अपनी पढ़ाई लिखाई में बिजी होंगे अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कर रहे होंगे आपकी मेहनत में थोड़ा सा योगदान मैं भी देना चाहता हूं और मैं आपके लिए पूरी किताब से 20 बहुविकल्पीय क्वेश्चन की सीरीज स्टार्ट की है जिसमें की आपको रोजाना 20 प्रश्न मिलेंगे अगर आप इन प्रश्नों को दोहराते हैं
तो आशा है कि आपका नंबर एग्जाम में बढ़ सकते हैं और आपकी तैयारी अच्छे ढंग से हो सकती है ऊंची सफलता के लिए आपको छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे अगर आप 10 से 20 मिनट देकर के अगर आप यह प्रश्न पढ़ते हैं तो निश्चित तौर पर यही बोर्ड की परीक्षा ही नहीं बल्कि आगे की कोई भी परीक्षा में यह प्रश्न बहुत काम आ सकते हैं
यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान: बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)
प्रश्न 1-20 (सभी अध्यायों से चुने गए):
- रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्य संरक्षण का नियम किसने प्रतिपादित किया?
(a) डॉल्टन
(b) लैवॉइज़ियर
(c) मेंडलीफ
(d) न्यूटन
उत्तर: (b)
- अम्ल का स्वाद कैसा होता है?
(a) मीठा
(b) खट्टा
(c) कड़वा
(d) नमकीन
उत्तर: (b)
- कौन-सा धातु जल के साथ तीव्र प्रतिक्रिया करता है?
(a) सोडियम
(b) लोहा
(c) तांबा
(d) चांदी
उत्तर: (a)
- मेथेन का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) CH3
(b) CH4
(c) C2H6
(d) C3H8
उत्तर: (b)
- पाचन किस प्रकार की प्रक्रिया है?
(a) भौतिक
(b) रासायनिक
(c) जैविक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (b)
- शरीर में हार्मोन का स्राव कौन करता है?
(a) तंत्रिका तंत्र
(b) अंतःस्रावी ग्रंथियां
(c) हृदय
(d) मस्तिष्क
उत्तर: (b)
- मनुष्य में जनन का प्रकार क्या है?
(a) अलैंगिक
(b) लैंगिक
(c) विभाजन
(d) कली बनना
उत्तर: (b)
- गुणसूत्रों की संख्या मनुष्य में कितनी होती है?
(a) 23
(b) 46
(c) 22
(d) 44
उत्तर: (b)
- उत्तल दर्पण का उपयोग किसमें होता है?
(a) टॉर्च
(b) वाहन के हेडलाइट
(c) शृंगार दर्पण
(d) परावर्तन
उत्तर: (b)
- मानव नेत्र की रेटिना पर बनने वाली छवि कैसी होती है?
(a) सीधी और वास्तविक
(b) उल्टी और वास्तविक
(c) सीधी और आभासी
(d) उल्टी और आभासी
उत्तर: (b)
- विद्युत धारा का SI मात्रक क्या है?
(a) वोल्ट
(b) एम्पीयर
(c) ओम
(d) वाट
उत्तर: (b)
- चुंबकीय क्षेत्र की दिशा किस उपकरण से ज्ञात की जाती है?
(a) बैरोमीटर
(b) गैल्वानोमीटर
(c) कंपास
(d) वोल्टमीटर
उत्तर: (c)
- कौन-सा गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
उत्तर: (b)
- Zn + HCl —> ZnCl2 + H2 में H2 क्या है?
(a) अभिकारक
(b) उत्पाद
(c) उत्प्रेरक
(d) विलायक
उत्तर: (b)
- अम्ल और क्षार की प्रतिक्रिया से क्या बनता है?
(a) जल
(b) लवण
(c) गैस
(d) लवण और जल
उत्तर: (d)
- कौन-सा अधातु विद्युत का सुचालक है?
(a) कार्बन (ग्रेफाइट)
(b) सल्फर
(c) फॉस्फोरस
(d) आयोडीन
उत्तर: (a)
- कार्बन की संयोजकता कितनी होती है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
उत्तर: (c)
- प्रकाश का वेग वायु में कितना होता है?
(a) 3 ×10⁸m/s
(b) 2 ×10⁸ m/s
(c) 1.5 ×10⁸m/s
(d) 3 × 10⁶ m/s
उत्तर: (a)
- विद्युत परिपथ में फ्यूज का कार्य क्या है?
(a) विद्युत धारा को बढ़ाना
(b) अतिरिक्त धारा से सुरक्षा
(c) ऊर्जा को संग्रहित करना
(d) विद्युत शक्ति को मापना
उत्तर: (b)
- ओजोन परत का कार्य क्या है?
(a) ऑक्सीजन का उत्पादन
(b) सूर्य की पराबैंगनी किरणों से रक्षा
(c) ग्लोबल वार्मिंग बढ़ाना
(d) वायुमंडल को ठंडा करना
उत्तर: (b)
Sir science ke long Short ques bhi dijye 🙏🏻