- कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया “लालफेनोल” के साथ अम्ल और क्षार की पहचान में प्रयोग होती है?
(a) विस्थापन अभिक्रिया
(b) तटस्थीकरण अभिक्रिया
(c) संयोजन अभिक्रिया
(d) अपघटन अभिक्रिया
उत्तर: (b)
- पोटैशियम परमैंगनेट का उपयोग जल शुद्धिकरण में क्यों किया जाता है?
(a) यह एक ऑक्सीडाइज़र है
(b) यह एक अम्ल है
(c) यह एक क्षार है
(d) यह एक अवक्षेपक है
उत्तर: (a)
- कौन-सी धातु विद्युत और ऊष्मा की सर्वाधिक सुचालक है?
(a) तांबा
(b) चांदी
(c) सोना
(d) एल्युमीनियम
उत्तर: (b)
- बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है?
(a) सोडियम बाइकार्बोनेट
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
उत्तर: (a)
- कौन-सा अधातु कठोर होता है और औद्योगिक उपयोग में आता है?
(a) हीरा
(b) सल्फर
(c) फॉस्फोरस
(d) क्लोरीन
उत्तर: (a)
- मछलीघर में जल को शुद्ध करने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) क्लोरीन
(d) नाइट्रोजन
उत्तर: (c)
- किस प्रकार का हाइड्रोकार्बन “एलपीजी गैस” में होता है?
(a) एथेन
(b) प्रोपेन और ब्यूटेन
(c) मिथेन
(d) पेंटेन
उत्तर: (b)
- किस हार्मोन को “स्ट्रेस हार्मोन” कहा जाता है?
(a) इंसुलिन
(b) एड्रेनालिन
(c) थायरोक्सिन
(d) प्रोजेस्टेरोन
उत्तर: (b)
- डीएनए संरचना का मॉडल किसने प्रतिपादित किया?
(a) वाटसन और क्रिक
(b) मेंडलीफ
(c) ग्रेगर मेंडल
(d) लैवॉइज़ियर
उत्तर: (a)
- प्रकाश का परावर्तन किस नियम पर आधारित है?
(a) प्रकाश की द्रव्यमान संरक्षण
(b) परावर्तन के नियम
(c) ऊर्जा संरक्षण
(d) गति का नियम
उत्तर: (b)
- कौन-सी किरणें ओजोन परत द्वारा अवशोषित होती हैं?
(a) पराबैंगनी किरणें
(b) अवरक्त किरणें
(c) गामा किरणें
(d) एक्स किरणें
उत्तर: (a)
- विद्युत धारा का प्रतिरोध किस पर निर्भर करता है?
(a) तार की लंबाई और मोटाई
(b) तापमान
(c) तार की सामग्री
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d)
- विद्युत चुंबकीय प्रेरण का सिद्धांत किसने दिया?
(a) फैराडे
(b) न्यूटन
(c) ओम
(d) टेस्ला
उत्तर: (a)
- हाइपरमेट्रोपिया के लिए कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) बेलनाकार लेंस
(d) प्रिज्म
उत्तर: (b)
- पृथ्वी का तापमान बढ़ाने वाली प्रमुख गैस कौन-सी है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन
उत्तर: (c)
- रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक का कार्य क्या है?
(a) अभिक्रिया की गति को बढ़ाना
(b) अभिक्रिया को धीमा करना
(c) अभिक्रिया को रोकना
(d) उत्पाद का निर्माण करना
उत्तर: (a)
- किसी विलयन का pH मान 7 से कम होने पर वह कैसा होता है?
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) लवणीय
उत्तर: (b)
- कौन-सा पदार्थ “फोटोवोल्टिक सेल” बनाने में उपयोग होता है?
(a) सिलिकॉन
(b) सोडियम
(c) पोटैशियम
(d) सल्फर
उत्तर: (a)
- जैविक कचरे को खाद में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) अपघटन
(b) कंपोस्टिंग
(c) रीसाइक्लिंग
(d) निपटान
उत्तर: (b)
- “हरितगृह प्रभाव” किससे संबंधित है?
(a) ग्लोबल वार्मिंग
(b) ओजोन परत संरक्षण
(c) जल चक्र
(d) वायुमंडलीय दाब
उत्तर: (a)
आप इन प्रश्नों को पढ़कर अपनी परीक्षा की प्रिपरेशन अच्छे से कर सकते हैं और यह न सिर्फ आपके ज्ञान को चेक करने का एक तरीका हो सकता है बल्कि यह आपके कॉन्फिडेंस को भी बढ़ता है और परीक्षा में आपको ज्यादा नंबर लाने के लिए प्रेरित भी करता है क्योंकि जब हमारे पास परीक्षा के लिए कुछ मटेरियल होगा तो हमें डर नहीं लगेगा और हम अच्छे ढंग से परीक्षा को दे सकेंगे और इस तरह से अपना रिजल्ट बेहतर बना सकेंगे
तो आशा करते हैं स्टूडेंट्स आपको यह सेट काफी अच्छा लगा होगा अगर आपने इसके आगे की और पिछली सीटों को ना देखा हो तो उसका मैटर भी अब जरूर देख ले जिससे की आपको अन्य कॉन्सेप्ट भी क्लियर हो सके तो मिलते हैं नेक्स्ट सेट के साथ आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद