परीक्षा में ज्यादा नंबर कैसे लाएं 2025

जी हां दोस्तों आज के इस ब्लॉक पोस्ट में हम जानेंगे कि हम अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा या वार्षिक परीक्षा या बोर्ड की परीक्षा में ज्यादा नंबर कैसे ला सकते हैं…


  • परीक्षा का बहुत बड़ा डर अपने अंदर ना पाले!

एक बात तो आपको मानना पड़ेगा परीक्षा का जो समय होता है वह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है लेकिन परीक्षा को बहुत बड़ा मन में बना लेने से परीक्षा का डर हमारे अंदर समा जाता है

और इस डर के कारण हम बहुत सारी चीज एग्जाम हाल में भूल जाते हैं और जैसे ही हम एग्जाम हॉल से बाहर निकलते हैं बहुत सारी चीज जो हम याद किए होते हैं वह हमें याद आ जाती हैं

और हम सोचते हैं कि का स काश यह सभी चीज अंदर याद हो पाती और हम लिख पाते तो सबसे बड़ा और सबसे पहले काम जो ज्यादा नंबर लाने के लिए है की परीक्षा को बहुत बड़ा ना माने जिस तरीके से आपके वीकली मंथली टेस्ट होते हैं

परीक्षा को एक टेस्ट की तरह से ले की यह भी हमारा एक टेस्ट है फाइनल टेस्ट है और इसको हम अच्छे से देंगे और जैसे मैं हर टेस्ट दिया है वैसे इसको भी हम देंगे अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे बाकी जो होगा अच्छा होगा एक पॉजिटिव थिंकिंग के साथ आप एग्जाम हॉल में जाएं

  • जो नहीं पढ़े हैं उसे जाने दे, जो पढ़े हैं उसे रिवाइज करें उस पर भरोसा करें इस पर कार्य करें


स्टूडेंट आपने यह भी ध्यान दिया होगा कि जैसे-जैसे हमारे एग्जाम्स पास आते हैं वैसे-वैसे हमारा एग्जाम का तनाव बढ़ता जाता है और हम काफी परेशान उन चीजों के लिए हो जाते हैं

जो हम नहीं पढ़े हैं सपोज करें कि अगर मान लीजिए आपकी स्कूल में टीचर ने 10 चैप्टर पढ़ाया है और अपने खुद से या कोचिंग में 8 चैप्टर ही या 9 चैप्टर तक पढ़े हैं

तो जो एक चैप्टर नहीं पड़े हैं अक्सर करके उसी के बारे में सोचते रहते हैं तो की है मैंने यह तो सब्जेक्ट नहीं पढ़ा इसमें से आएगा तो मैं कैसे लिखूंगा आपने क्वेश्चन पेपर को कैसे सॉल्व करेंगे

अब एक क्षण रुकिए और इसके बाद विचार कीजिए कि अपने 10 में से 9 चैप्टर पड़े हैं और सिर्फ एक चैप्टर ही आपने नहीं पढ़ा है और उसे एक चैप्टर के लिए परेशान है आप

जैसे कुछ जैसे कुछ लोग होते हैं भगवान सब कुछ दे देते हैं लेकिन फिर भी वह कोई एक चीज ना होने पर इतना सारा सुख सुविधा सारी चीज होने पर भी वह दुखी दुखी से रहते हैं सिर्फ एक चीज के लिए वह भगवान के लिए थैंकफूल नहीं होते हैं

भगवान का धन्यवाद नहीं करते हैं उनका शुक्रिया अदा नहीं करते हैं कि भगवान ने उन्हें कितनी सारी चीज दी हैं लेकिन वह एक चीज के लिए ही परेशान रहते हैं वह उन सारे 99 चीजों का सुख नहीं ले पाते हैं बल्कि एक चीज के लिए दुखी रहते हैं

तो ऐसा नहीं करना है स्टूडेंट आपने अगर 9 चैप्टर पढ़ा है तो 9 चैप्टर में सही तैयारी करें जो आपने नहीं पढ़ा है उसे छोड़ दे उसे जाने दे उसे अवॉयड कर दें हो सकता है कि वह एक चैप्टर आए बिना तो आप जो आपके पास है

उसे पर भरोसा करें उसे पर विश्वास करें उसी में सब कुछ है उसी में सफलता है उसी में आपको आगे बढ़ने का रास्ता है स्टूडेंट यह बात मैं आपको सिर्फ पढ़ाई के लिए ही नहीं कह रहा हूं बल्कि जीवन में भी इसका आप ध्यान दें जो संसाधन नहीं है

दूसरों का देखकर आप उन्हें उनके प्रति आप दुखी ना हो ईश्वर ने आपके शरीर दिया है तो आंखें दिखे एक अच्छा सा दिमाग दिया हुआ है दो हाथी दो आंख दोपहर दिए हुए हैं एक अच्छा सा शरीर दिया हुआ है यह अनमोल है

आज तिथि है इस दुनिया में आपके लिए इससे बड़ा गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता चलिए चलते हैं अगले टॉपिक पर

  • कॉपी और कलम की मदद ले लिख लिख कर रिवाइस करें ना कि सिर्फ देखकर पढ़कर


अक्सर यह देखने में आता है की बच्ची पढ़ाई करते समय एग्जाम के समय में या कोई तैयारी करते समय अक्सर कॉपी लेकर घूमते रहते हैं माता-पिता उनकी दौड़ देखते हैं तो सोचते हैं बच्चा पढ़ाई कर रहा है

बच्चा या स्टूडेंट विद्यार्थी स्वयं भी सोचता है कि वह पढ़ाई कर रहा है लेकिन जब वही चीज एग्जाम में लिखना होता है या फिर क्लास में पूछा जाता है तो टीचर के सामने वह अटक जाता है

वह भूल जाता है वह आगे की लाइन में उसके दिमाग से एकदम साफ हो जाती हैं ऐसा क्यों होता है क्योंकि हमने सिर्फ ऊपर ऊपर से उसको रहता था दोहराया था पढ़ा था ठीक है तू पढ़ने पर पढ़-पढ़ करके आप यह न सोचे कि आपने रिवाइजिंग कर लिया है

आपने सब चीजों को दोहरा लिया है और आपका सर जो टॉपिक है वह तैयार हो गया है एक क्षण रुक और अब जो मैं खाने वाला हूं उसको ध्यान से सुनने किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय चीजों को लिखें

कॉपी और कलम का इस्तेमाल करें बीच-बीच में रोक अलग-अलग लोगों का याद करने का दिमाग में रखने का दायरा अलग-अलग होता है

अगर आपको लगता है कि आप एक पेज याद कर सकते हैं एक पेज दिमाग में रख सकते हैं तो एक पेज पर रुके दोहराने के बाद कॉफी बंद करके एक पेज अपने से उसे चीज को कॉपी और कलम कॉफी पर कलम से लिखें

अगर आपको लगता है कि हम आधा पेश याद कर सकते हैं तो आधा पेज याद करने के बाद जब आपको लगे की याद हो गया है तो उसको लिखकर देखें कि क्या आपको वाकई याद है

इसी तरह से अगर दो पेज याद कर सके तो दो पेज लिखे अगर एक पैराग्राफ याद कर सके तो उसे ही लिखे चार लाइन याद कर सके या दो लाइन एक लाइन तो उसे ही लिखा लिख लिख कर याद करें लिखकर याद करना काफी फायदेमंद होता है

और लिखकर याद किया गया चीज काफी समय तक दिमाग में रहता है इस चीज को आप प्रैक्टिकल अनुभव कर सकते हैं और इसका परीक्षण कर सकते हैं तो अब देखना बंद लिखना शुरू ठीक है काफी हेल्पफुल यह होगा आपके एग्जाम के लिए

  • पढ़ने के बाद, याद करने के बाद, रिवाइज करने के बाद खुद को चेक जरूर करें


जब आपको लगे कि आपका टॉपिक तैयार हो चुका है अपने सभी इंपोर्टेंट चीज़ दोहरा ली हैं तो इसको चेक करने के लिए आप खुद का परीक्षण करें आपके भाई या बहन हूं

तो उन्हें क्वेश्चन देकर उनसे पूछने को कहे और आप उन्हें आंसर देकर कॉपी में मिलने के लिए बोले अगर ऐसा उपलब्ध हो सके कि आपके पास बहुविकल्पी क्वेश्चंस मतलब की मैक्स अगर हैं और आपके पास कोई ऐसा माध्यम है

जिससे कि आप ठीक करके अपना रिजल्ट चेक कर सके तो वहां पर जरूर आप जाकर अपना तैयारी का चेक करें खुद की टेस्टिंग बहुत जरूरी है खुद का परीक्षण बहुत जरूरी है

इसलिए टेस्ट अपने आप को टेस्ट जरूर करें जब आप टेस्ट देते हैं खुद से खुद का परीक्षण करते हैं और जब आप उसमें सफल हो जाते हैं तो आपको आत्मविश्वास हो जाता है और यह कॉन्फिडेंस आपको अच्छे नंबर लाने में सफल होने के लिए बहुत मदद का साबित होता है

  • हर चैप्टर से इंर्पोटेंट टॉपिक्स की नोट्स बनाएं



देखिए स्टूडेंट एक बात तो पक्की है की कोई भी विषय हो कोई भी टॉपिक हो कोई भी शिक्षक हो कुछ चीज ऐसी होती हैं जो की ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है

मतलब की निचोड़ मतलब की इंपॉर्टेंट ठीक है हर विषय में हर सब्जेक्ट में इंर्पोटेंट टॉपिक्स होते हैं और इस चीज को आप बिल्कुल खुद से चेक कर सकते हैं आप ज्यादा नहीं अगर आप चार या पांच साल की पिछले वर्षों की पेपर को अगर आप उठा लेते हैं

तो वहां पर आप देखेंगे कि अल्टरनेट क्रम में एक के बाद एक जैसे कि मान लीजिए कि इस समय 2024 चल रहा है और 2025 में आपका एग्जाम होना है तो 2024 के पेपर को छोड़कर 2023 का पेपर 2025 में आने की बहुत-बहुत संभावना है

तो इस तरह से जिस भी साल आपका पेपर हो उसके एक एयर पीछे का पेपर छोड़कर उसके एक साथ और पहले का पेपर अगर आप लेते हैं तो उसमें से बहुत सारे क्वेश्चंस आपके टैली करते हैं

बोर्ड एग्जाम में या फिर अगर कोई एग्जाम में जो टीचर पेपर बनाते हैं वह भी इस चीज का ध्यान रखते हैं क्योंकि दोस्तों एक ही पेपर हर साल रिपीट नहीं होता है मान लीजिए 100% इंपॉर्टेंट है तो उसमें से आधा अगर इस साल आ रहा है

तो उसका आधा भाग अगले साल आएगा फिर जो इस साल आया है वह अगले साल ना करके वह अगले साल की अगले साल में आएगा मतलब आप समझ सकते हैं

जैसे कि आपके ऊपर बताया गया अगर हम 6 साल लेते हैं 2022 2023 2024 2025 2026 2027 आप यहां पर 2022 का पेपर 2024 का पेपर और 2026 का पेपर सिमिलर होंगे मिलते-जुलते होंगे प्रश्न

और इसके विपरीत 2021 का पेपर 2023 का पेपर 2025 का पेपर आपस में मिल रहे होंगे तो मतलब आप समझ गए कि आपको क्या करना है आप अपने लिए इंर्पोटेंट क्वेश्चंस की सूची बना लीजिए यह आप विषय वाइस बना सकते हैं

चैप्टर वाइज बना सकते हैं टॉपिक वाइज बना सकते हैं और उनका उनका नोट्स खुद से बनाएं अपनी भाषा में लिखा हुआ ज्यादा प्रभावशाली होता है और दिमाग में आसानी से बैठ जाता है

  • पिछले वर्षों में आए हुए प्रश्नों को छांटे और उनका ज्यादा अभ्यास करें


स्टूडेंट अगर आप 5 या 10 वर्षों की प्रीवियस पेपर का अध्ययन करेंगे तो आप पाएंगे कि कुछ ऐसे क्वेश्चंस हैं जो रिपीटिंग मोड में आए हैं बार-बार आए हैं और लगातार आए हैं ऐसे रिपीटिंग मोड में आए हुए महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची बनाएं और इनका अच्छे से अभ्यास करें इस दुनिया में अगर कोई बहुत कोई चीज सबसे अच्छी है तो वह प्रेक्टिस अभ्यास यह अभ्यास एक छोटा सा शब्द है लेकिन इसका प्रभाव बहुत बड़ा है यह जीवन को बदलने की दिशा रखता है यह आमूल चूल परिवर्तन कर सकता है यह क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है अगर एक व्यक्ति है और वह मन में ठान ले किसी बात को लेकर और वह अभ्यास करना शुरू कर दे तो तो इससे उसके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आता है तो कहने का सेंस यही है कि आप चीजों को प्रश्नों को अपने सब्जेक्ट स्वाइप चैप्टर वाइज जो ज्यादा आने वाले क्वेश्चंस हो उनका ज्यादा प्रैक्टिस करें और यह चीज एग्जाम में आपको बहुत हेल्प कर सकती है और आपका 90 प्लस का सपना साकार हो सकता है आप अच्छे नंबरों से पास हो सकते हैं डेफिनेटली अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो

  • मोबाइल से पढ़ते समय कॉपी और पेन जरूर लें जरूरी बातों को जरूर नोट करें


साथियों मैं एक चीज नोटिस की है कि अक्सर ऑनलाइन क्लास लेते समय जो स्टूडेंट है जो बच्चे हैं वह सिर्फ बिस्तर में सो कर सोफे पर बैठकर लेट कर आराम से देखते रहते हैं ना उनके पास नोटबुक होता है ना उनके पास पेन होता है वह सिर्फ देखते हैं उनका दिमाग उनको पता है हां हां एकदम बढ़िया बहुत अच्छा समझ आ रहा है क्या बात है कितना मजेदार है कितना इंटरेस्टिंग टॉपिक है उसे समय दिमाग भी खूब वह ही करता है लेकिन वही दिमाग उसे समय साथ छोड़ देता है जब कोई अचानक से कोई क्वेश्चन पूछ लेता है तो उसे समय बोलता है नहीं मुझे तो आता ही नहीं क्यों क्योंकि उसने उसे समय तसल्ली दिया था आराम फरमाने के लिए ठीक है शारीरिक आराम शारीरिक सुख पहुंचाने के लिए दिमाग में इस दिशा में हमें समझा डाला था क्योंकि हम भी थोड़ा सा आली अलसी के चपेट में आज आ गए थे लेकिन नहीं अगर स्टूडेंट आपको सफल होना है तो आप कॉपी और कलम लेकर ही मोबाइल के सामने लैपटॉप के सामने या फिर ऑनलाइन क्लास में बैठे और हर एक इंपॉर्टेंट टॉपिक को अपनी भाषा में नोट करें क्लास खत्म करने के बाद उन पॉइंट्स को सोच उनके बारे में एक-दो मिनट समय दे फिर आप देखेंगे कि वह सारी चीज आपके दिमाग में अच्छे से बैठ गई हैं अगर 10 दिन बाद भी वह सारी चीज याद करेंगे तो आपको याद आती है लेकिन अगर आप समय ही नहीं देंगे तो ऐसा कैसे संभव हो सकता है जो चीज डाउनलोड हुई ही नहीं है दिमाग में तो फिर वह सच जब दिमाग करेगा तो फिर वह नॉट फाउंड ही बताएगा तो इसलिए मेरा आपको स्पष्ट रूप से निर्देश है प्रत्यक्ष रूप से निर्देश है कि आप कॉपी और कलम लेकर के ही किसी भी क्लास में बैठे चाहे वह ऑनलाइन क्लास हो ऑफलाइन क्लास हो या कोई भी क्लास हो

  • फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ जैसे जटिल जटिल विषय में आने वाले महत्वपूर्ण सूत्रों को लिख लिख कर याद करें


कुछ ऐसे सब्जेक्ट्स हैं जो पढ़ाई के लिए हाथ से तैयारी के लिए हाथ से हमारे लिए काफी मायने रखते हैं उनकी काफी ज्यादा अहमियत होती है और ऐसे में बात की जाए सूत्र की तो सूत्र तो एक ऐसा सीधी है जो समस्या को हल कर सकता है और हमें अपने मंजिल तक पहुंचा सकता है मतलब की उत्तर जो हमें चाहिए वह उसे ला सकता है तो सूत्र के लिए मैं आपको यही कहना चाहूंगा की सूत्रों को जब भी याद करें लिखकर याद करें कई बार अच्छे स्टूडेंट को मैं क्लास में देखा है कि वह जब कोई सूत्र जो उन्हें याद होता है जब टीचर पढ़ना लगते हैं तो वह उसे तरफ ध्यान नहीं देते हैं और वह उसको खुद के ज्ञाता समझते हैं कि मुझे तो यह आता है मुझे देखने की क्या जरूरत है लेकिन बच्चों ध्यान दीजिएगा कभी-कभी हमारा ओवर कॉन्फिडेंस हमें खाई में धकेल सकता है तो हमें ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं होना है और मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं या आप कर सकते हैं निर्देश का देना चाहता हूं या कह सकते हैं आदेश करना चाहता हूं आप जो भी समझ ले लेकिन मैं एक बात पक्के तौर पर आपको जरुर कहना चाहूंगा कि जब भी टीचर क्लास में कोई इंपॉर्टेंट टॉपिक बता रही हूं तो उसे आप इस तरह से देखें जैसे आपने पहले कभी देखा ही ना हो भले ही वह टॉपिक आपको आ रहा हो फिर भी और बहुत से बच्चे काफी और कलम देखते भी हैं जो उनको जिनको आता है तो वह काफी कलम नहीं उठाते नोट नहीं करते हैं तो यही मेरा कहना है कि जब आप मान ले कि आपको नहीं आता है और आप पहली बार देख रहे हो पीछे का सब डिलीट कर दे ठीक है ऐसा अगर आप करते हैं तो आप अपने दिमाग का दरवाजा खोलते हैं नई चीजों को ग्रहण करने के लिए और जवाब ध्यान से देखना शुरू करते हैं तो बहुत से ऐसी नई बातें भी आपको पता चलती है जो कि आपको पहले नहीं मालूम था लेकिन आपके उसे गर्व ने आपको रोक रखा था जो यह कह रहा था कि नहीं मुझे तो आता है मैं तो सब कुछ जानता हूं इसी टॉपिक को मुझे अब देखने की क्या जरूरत है तो कुल मिला करके सूत्र सिद्धांत या फिर कोई भी ऐसी चीज जो की इंपॉर्टेंट हो अगर आपके सामने आए भले ही आपको आए लेकिन उसको भी दोबारा से तिवारी अच्छे नोट जरूर करें टीचर के बताएं अनुसार कार्य करें निश्चित तौर पर आपका जो परसेंटेज है वह 90 प्लस आने से कोई रोक नहीं सकता

  • परीक्षा से एक दो महीने पहले रोज एक पेज सुलेख लिखो हिंदी व अंग्रेजी दोनों में


स्टूडेंट मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं आप में से कौन सुंदर नहीं दिखाना चाहता या सामने अगर कोई सुंदर चीज़ दिखे तो उसे देखना कौन पसंद नहीं करता है जब आप बगीचे में जाते हैं और खिले-खिले फूलों को लहराते हुए देखते हैं तो आपको कैसा अनुभव होता है जब आप मेले में जाते हैं और सजी-धजी रोशनी देखते हैं और ढोल नगाड़े ता से बजाते रहते हैं तो मन में कैसा उमंग उठना है आप सोच रहे होंगे कि मैं कहां से कहां चला गया पढ़ाई के टॉपिक को छोड़कर सुंदरता पर कैसे चला गया जी नहीं स्टूडेंट मैं अपने टॉपिक पर ही हूं मैं सिर्फ आपसे यह कहना चाहता हूं की सुंदरता एक पॉजिटिव इंपैक्ट छोड़ती है सुंदरता एक सकारात्मक प्रभाव डालती है सुंदरता आपके नंबर बढ़ती है जी हां कैसे सुंदरता आपके चेहरे की सुंदरता नहीं बल्कि आपके एग्जाम कॉपी की जो जो भी आपके एग्जाम कॉपी है उसमें आपकी लिखने की सुंदरता आपका नंबर बढ़ती है मैं उसे सुंदरता की बात कर रहा हूं आप सोचिए स्टूडेंट आप एक टीचर हैं आप कॉपी चेक कर रहे हैं आपके सामने से चीज एकदम सेम टू सेम चीज सुंदर राइटिंग में हेडिंग वॉइस ब्लैक मैन से और जो है लिखी हुई है अच्छे ढंग से लिखी हुई है जो में इंपोर्टेंट चीज़ हैं काले पेन से या अंडरलाइन की हुई है तो वहां पर आप बताइए कि आप टीचर हैं किसी स्टूडेंट की कॉपी चेक कर रहे हैं तो आप बताइए आप नंबर कैसे देंगे आप जब भी टीचर खोलना है तो पहले जो पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है वह राइटिंग का ही पड़ता है आपने अक्सर देखा होगा की क्लास में जिन लड़कियों की राइटिंग थोड़ी सी अच्छी है वह ज्यादा नंबर का लेती है जबकि अच्छे पढ़ने में बच्चे होते हैं ज्यादा दिमाग रखने वाले होते हैं लेकिन उनकी राइटिंग थोड़ा सा रोग होती है तो वह काम नंबर पाते हैं जी हां राइटिंग नंबर बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देती है और राइटिंग के लिए मैं आप सभी को कहना चाहूंगा कि आप डेली एक पेज सुलेख जरूर लिखें और यह और अच्छा होगा अगर आप जैसे साइंस स्ट्रीम में है तो फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ से आपको समय नहीं मिलता होगा तो हिंदी और इंग्लिश यह दो विषय ऐसे हैं कि तो उनसे संबंधित या बुक से राइटिंग आप लिखिए तो इससे क्या होगा बुक में जो टॉपिक से उनका नॉलेज भी होगा और इसके साथ ही साथ है इंग्लिश का भी नॉलेज होगा इसके लिए आप हिंदी काफी और जो चार लाइन वाली कॉपी जो आप बचपन में लिखते थे उन कॉपी में अपने राइटिंग बैठाने का प्रयास करें अगर आप अपनी राइटिंग में इंप्रूव कर ले रहे हैं तो समझ लीजिए आप अपने नंबर को इंप्रूव कर लेते हैं

  • विभिन्न विषयों में आने वाले महत्वपूर्ण रेखा चित्रों डायग्राम और फिगर को चार पांच बार बनाकर जरूर ट्राई करें


जी हां स्टूडेंट अंत में मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि देखिए जो भी रेखाचित्र डायग्राम और फिगर वाले सब्जेक्ट्स हैं जैसे की बायो फिजिक्स केमिस्ट्री ज्योग्राफी इन सब में जहां पर की आपको डायग्राम इंपॉर्टेंट हो तो यह डायग्राम क्या होते हैं एक टॉपिक की नई होते हैं एक अच्छा प्रभाव छोड़ते हैं जो भी टीचर होते हैं वह कॉफी जब चेक करते हैं तो वह एक दो लाइन पढ़कर थे उसके अंदर के निचोड़ को समझ लेते हैं कि लड़के ने सही पढ़ाई किया है या नहीं किया है और इसके बाद अगर रेखाचित्र चित्र या डायग्राम अगर टॉपिक में इंवॉल्व है तो उनका सारा ध्यान डायग्राम पर जाता है कि बच्चे ने अगर डायग्राम सही बनाया है तो इसका मतलब उसको सही जानकारी है तो वह टॉपिक को इतना ना ध्यान दे करके वह समझ लेते हैं कि हां यह बच्चा पढ़ने वाला है इसने जो लिखा है वह सही ही लिखा होगा और इस अनुसार से वह नंबर देते हैं तो ऐसे में अगर आप अच्छे डायग्राम बना लेते हैं उनको अच्छे से नामांकित कर पाते हैं में में चीजों को आप अगर शो कर पाते हैं तो निश्चित तौर पर आप ज्यादा नंबर के हकदार हैं और आपका ज्यादा नंबर आना ही चाहिए आप ज्यादा नंबर डिजर्व करते हैं

Leave a Comment